Hindi, asked by aanyarai08030803, 3 months ago

प: कबीरजी की साखियों से हमें क्या
शिक्षा मिलती है।
class 8 hindi ​

Answers

Answered by Anonymous
3

Explanation:

कबीर की सब्जियों हमें जहां व्यापारिक ज्ञान व्यवहारिक ज्ञान देती है वही हमें जीवन में ले से परिचित कराती है वह मीठी वाणी को एक उमर हम बताते हैं जो बोलने वाले तथा सुनने वाले दोनों को ही शांत अनुभव कराती है वह संसार की नश्वरता से पाठक को अवगत कराते हुए समझाती की विषय विकार से मुक्त होकर ईश्वर प्राप्ति का याद ना करना चाहिए निधन को साबुन मानकर उसे अपनी बुराइयों को दूर करने का साधन समझकर अपने साथ रखना चाहिए स्वर कहीं और नहीं मनुष्य के हृदय तथा संसार के कण कण में बसे चली उसकी प्राप्ति के लिए कर्मकांड नंबरों की नहीं सच्ची भक्ति की आवश्यकता होती है जैसे जीवन उपयोगी शिक्षा हमें कबीर की सखियों से मिलती है

Answered by devyanshikedia2008
0

Answer:

1)कबीर जी की साखियों से हमें दुनिया के बारे में पता चलता है।

2)कबीर जी की साखियों से हमें शिक्षा मिलती है कि हमें ज्ञान का महत्व समझा चाहिए।

3)कबीर जी की साखियों से हमें शिक्षा मिलती है कि आडंबरों को छोड़कर मनुष्यता पर ध्यान देना चाहिए।

4)कबीर जी की साखियों से हमें शिक्षा मिलती है कि सभी धर्मों का आदर करना चाहिए।

5)कबीर जी की साखियों से हमें शिक्षा मिलती है कि सभी मनुष्य एक बराबर हैं और हमें सबसे प्रेम करना चाहिए।

Similar questions