Hindi, asked by abhaysharma31, 9 months ago


पिकनिक के आयोजन को लेकर मम्मी-पापा के बीच संवाद

Answers

Answered by himab8420
0

Answer:

बालक : पिताजी मेरे स्कुल में अगले शनिवार पिकनिक का आयोजन किया जा रहा है ।

पिता : ये तो बहुत अच्छी बात है, रोज की पढाई से छुट्टी पाकर पिकनिक जाने से शरीर और दिमाग को नई स्फूर्ति मिलती है।

बालक :जी पिताजी, में ही पिकनिक में जाना चाहता हूँ और इसके लिए मुझे 200 रुपये पिकनिके शुल्क के रूप में स्कुल में जमा करने हैं।

पिता : हाँ तो माँ से लेलो और जमा करा दो । बालक : धन्यवाद पिताजी।

पिता : परन्तु बेटा एक बात का ख्याल रहे कि पिकनिक में मास्टर साहब को तंग नहीं करना और न ही ऐसी कोई शरारत करना जिससे किसी को चोट लगे।

बेटा :जी पिताजी मैं ख्याल रखूंगा।

पिता : और हाँ जाने से पहले 10 रुपये जेब खर्च के लिए भी ले लेना परन्तु कोई दूषित वस्तु न खाना। बेटा : धन्यवाद पिताजी। मैं आपकी बात का पूरा ध्यान रखूंगा।

Similar questions