Hindi, asked by Rumaisa7949, 1 year ago

पिकनिक पर निबन्ध | Write an essay on Picnic in Hindi

Answers

Answered by coolthakursaini36
48

               “पिकनिक”

हम सभी दोस्तों ने दीपावली की इन छुट्टियों में पिकनिक पर जाने का कार्यक्रम बनाया। हम सब ने निश्चित किया कि इस बार हम पिकनिक के लिए किसी पहाड़ी स्थल पर जाएंगे। सबकी सहमति के बाद हमने निश्चय किया कि हम चंबा जाएंगे।

हम सुबह सभी दोस्त पठानकोट से अपनी गाड़ी में चंबा के लिए चल पड़े। हमने रास्ते में देखा कि बहुत ही सुंदर पहाड़ियां थी। ऊपर से बहते झरने उनकी शोभा में चार चांद लगा रही थे। हम ठीक 8:00 बजे बनीखेत पहुंच गए। हमने चाय पी और फिर हम डलहौजी के लिए चल पड़े।  

डलहौजी के रास्ते हमने देखा कि जंगल बहुत ही कहना है। वहां हमने बहुत से जंगली जीव देखे। वहां से घूमते हुए हम हिमाचल प्रदेश के छोटे स्विट्ज़रलैंड खजियार पहुंचे। वहां की सुंदरता देखकर हम मंत्रमुग्ध हो गए। चारों तरफ हरियाली हरियाली ऊंचे देवदार के पेड़ और बीच में झील, ऐसा लगता था कि मानो हम किसी स्वर्ग में पहुंच गए हो।  

चारों तरफ शांत वातावरण दूर पहाड़ियों पर पड़ी बर्फ सूर्य की किरणों से चमक रही थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो किसी ने दूर पहाड़ों पर मोती बिखेर दिए हो।

हमने वहां खूब मस्ती की। फोटो खींची उसके बाद हम एक सुंदर से घास बड़ी जगह बैठकर खाना खाया। खाना खाने के बाद हम थोड़ी देर और वहां घूमे। ठीक 4:00 बजे हम अपने घर को वापस आ गए।



Similar questions