Hindi, asked by rakshit7477, 1 year ago

पिकनिक से लौटते हुए भाई बहन के बीच संवाद ​

Answers

Answered by shashantsengar
18

Explanation:

भाई बहन पार्क के एक झूले पर संवाद करते हुए

Attachments:
Answered by KrystaCort
8

पिकनिक से लौटते हुए भाई-बहन के बीच संवाद ​ |

Explanation:

भाई: क्यों गीता मजा आया ना आज पिकनिक पर जाकर?

बहन: जी भैया आज मुझे बहुत अच्छा लगा और बहुत मजा भी आया। आपका पिकनिक ले जाने की योजना ने सच में मेरा मन हर लिया।

भाई: क्या बात है गीता तुम तो बहुत बड़े-बड़े शब्द उपयोग में लाने लगी हो।

बहन: जी भैया आजकल मैं हिंदी की कुछ कविताएं और कहानियां पढ़ती हूँ।  

भाई: यह तो बहुत अच्छी बात है।

बहन: पर आज आप मुझे पिकनिक पर लाए उससे अच्छी कोई भी बात नहीं है क्योंकि मैं बहुत दिनों से घर में खुद को कैद महसूस कर रही थी।  

भाई: अच्छा घर में भी बोला कोई कैद होता है?

बहन: जी भैया परीक्षाओं के प्रारंभ होने से अभी तक मैं घर से बाहर तक नहीं निकली हूं इसीलिए मुझे एक लंबे आराम की जरूरत थी जो आज आपने मुझे इस पिकनिक के सहारे दिया। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

भाई: अच्छा चलो ठीक है अब पिकनिक हो गई हो तो घर चलें?

बहन: लेकिन भैया क्या आप मुझे अगले हफ्ते फिर से पिकनिक पर लाओगे?

भाई: हाँ मेरी प्यारी बहना मैं तुम्हें अगले हफ्ते फिर से पिकनिक पर ले चलूंगा अब घर चलो।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Similar questions