Hindi, asked by llashkari974, 6 hours ago

पाल 'कोई कुत्ता' में अलंकार है-

Answers

Answered by bhatiamona
0

पाल 'कोई कुत्ता' में अलंकार है-

कोई कुत्ता' में अलंकार है...

अनुप्रास अलंकार

‘कोई कुत्ता’ में अनुप्रास अलंकार है, क्योंकि इस पंक्ति में ‘क’ वर्ण की दो पुनरावृत्ति हुई है।

अनुप्रास अलंकार की परिभाषा के अनुसार जब किसी काव्य में कोई वर्ण, शब्द या शब्द समूह की पुनरावृति हो तो वहाँ पर अनुप्रास अलंकार होता है। यहाँ पर ‘क’ वर्ण की बार-बार पुनरावृत्ति हुई है। अतः यहाँ पर अनुप्रास अलंकार ही होगा।

शब्दों की पुनरावृत्ति होने पर यमक अलंकार भी होता है, लेकिन उसमें पुनरावृत्ति वाले सभी शब्द अलग-अलग अर्थ प्रकट करते हैं, अनुप्रास अलंकार में पुनरावृत्ति वाले शब्द एक ही अर्थ प्रकट करते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/15728026

प्रश्न5.निम्नलिखित पंक्तियों मेंअलंकार पहचानकर लिखिए -

(क) मैं तुझे ले चला कनक, ज्यों भिक्षुक ले स्वर्ण झनक |

(ख)कायर,क्रूर,कपूत,कुचाली यों ही मर जाते हैं |

(ग)वह दीपशिखा-सी शांत भाव में लीन|

(घ)मैया मैं तो चन्द्र-खिलौना लैहो|

Similar questions