पुलिस अधीक्षक को लाउडस्पीकर के कारण उत्पन्न कठिनाइयों का वर्णन
करते
हुए शिकायती-पत्र लिखिए।।
5
Answers
पुलिस अधीक्षक को लाउडस्पीकर के कारण उत्पन्न कठिनाइयों का वर्णन करते हुए शिकायती-पत्र लिखिए।।
सेवा में,
पुलिस अधीक्षक,
छोटा शिमला-171002
शिमला हिमाचल प्रदेश,
विषय : लाउडस्पीकर के कारण उत्पन्न कठिनाइयों का वर्णन करते हुए शिकायती-पत्र :
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम विनय कुमार है| मैं शिमला का रहने वाला हूँ | मैं राम नगर क्षेत्र में रहता हूँ | हमारे क्षेत्र में सुबह और शाम लाउडस्पीकर बजते रहते है , इसी कारण का शोर बहुत बढ़ गया है | आस-पास के पूजा स्थलों में सुबह से शाम तक ऊँची आवाज में लाऊडस्पीकर बजते रहते है |
रविवार वाले दिन तो कीर्तन-भजन होते रहते है | लाउडस्पीकर के शोर से हमें बहुत शोर होता है | हम सभी निवासियों को बहुत मुश्किल होती है | बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते है और बीमार आदमी अपने घर में आराम भी नहीं कर सकता है | लाउडस्पीकर के बढ़ते हुए शोर से ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है | मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप इस विषय में विचार करें और लाउडस्पीकर के लिए नियम अनुसार समय तय करें , ताकी लोगों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े |
धन्यवाद ,
भवदीय,
विनय कुमार
शिमला |
Explanation:
आशा करती हु की ये आपको मदद करेगा..!!