Social Sciences, asked by sunnysingh123raj, 8 months ago

प्लासी के युद्ध का संक्षेप में विवरण दीजिए।​

Answers

Answered by payalkarn
2

Answer:

प्लासी का पहला युद्ध 23 जून 1757 को मुर्शिदाबाद के दक्षिण में 22मील दूर नदिया ज़िले में गंगा नदी के किनारे प्लासी नामक स्थान पर हुआ ।इस युद्ध में एक ओर ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना थी और दूसरी ओर थी बंगाल के नवाब की सेना। कंपनी की सेना ने राॅबट कलाईव के नेतृत्व में नवाब सिराजुद्दौला को हराया। किंतु इस युद्ध को कंपनी की जीत नही मान सकते ।क्योकि युद्ध से पहले ही नवाब के तीन सेना नायक से राॅबट कलाईव ने षडयंत्र रच लिया था ।नवाब की पूरी सेना में से किसी ने भी युद्ध नहीं लङा ।युद्ध के अंत में मीर जाफर के पुत्र मीरन ने नवाब की हत्या कर दी। इस युद्ध से ही भारत के दासता की कहानी शुरू हुई।

hope it is helpful...

Similar questions