Science, asked by vaidehisingh2525, 8 months ago

प्लासी और बक्सर के युद्ध में आप किस से निर्णायक मानते हैं और क्यों​

Answers

Answered by kaithr89
12

Answer:

मेरे हिसाब से प्लासी का युद्ध भारतीय इतिहास में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रहा था क्योंकि इसी युद्ध से अंग्रेजों ने भारत पर अपने सत्ता जमाने की शुरुआत की थी । ... बक्सर का युद्ध 22 अक्टूबर 1764 हुवा मीर कसीस और अंग्रेजों के बीच हुआ था जिसमे मीर कसीस की हार हुई थी तथा वो जान बचाकर अवध भाग निकला ।

Explanation:

मेरे हिसाब से प्लासी का युद्ध भारतीय इतिहास में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रहा था क्योंकि इसी युद्ध से अंग्रेजों ने भारत पर अपने सत्ता जमाने की शुरुआत की थी । प्लासी का युद्ध 23 जून 1757 प्लासी के मैदान में हुआ था इस युद्ध में इस युद्ध की साजिश काल कोठरी वाली घटना से भी खास रही थी क्योंकि उस घटना का बदला लेने के लिए अंग्रेजों ने मीर कसीस को 1 करोड़ रुपये एवं अन्य सहायता हेतु अपनी और किया । सिराजुद्दौला को धोखे से , मीर कसीस और अंग्रेजों की साजिस से हार का सामना करना पड़ा था ,यही से अंग्रेजों ने बंगाल पर अपनी सत्ता जमा ली और धीरे धीरे पूरे भारत पर फैल गए ।

बक्सर का युद्ध 22 अक्टूबर 1764 हुवा मीर कसीस और अंग्रेजों के बीच हुआ था जिसमे मीर कसीस की हार हुई थी तथा वो जान बचाकर अवध भाग निकला ।

Answered by dualadmire
2
  • प्लासी की लड़ाई आधुनिक भारतीय इतिहास में एक प्रमुख मोड़ था जिसने भारत में ब्रिटिश शासन के समेकन का नेतृत्व किया। यह लड़ाई रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व वाली ईस्ट इंडिया कंपनी और बंगाल के नवाब (सिराज-उद-दौला) और उनकी फ्रांसीसी सेना के बीच लड़ी गई थी। इस लड़ाई को अक्सर 'निर्णायक घटना' के रूप में जाना जाता है जो भारत में अंग्रेजों के अंतिम शासन का स्रोत बन गया। लड़ाई मुगल साम्राज्य के देर से शासनकाल के दौरान हुई थी (जिसे बाद में मुगल काल कहा जाता है)।
  • प्लासी की लड़ाई के कारण जगह लेने के लिए थे:
  1. बंगाल के नवाब द्वारा अंग्रेजों को दिए गए व्यापार विशेषाधिकारों का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग
  2. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के श्रमिकों द्वारा कर और शुल्क का भुगतान न करना

Similar questions