Hindi, asked by watimaya085, 14 days ago

प्लास्टिक के बढते प्रयोग
प्रयोग का कारण विषय
पर अनुच्छेद लिखें।​

Answers

Answered by rd8382748
1

Answer:

आज हम प्लास्टिक के जानलेवा असर की बात करेंगे. प्लास्टिक हमारी जिंदगी का आवश्यक हिस्सा बन चुका है. प्लास्टिक ने हमारा जीवन जितना आसान किया है उतना ही इसकी वजह से हमें कई मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा है. प्लास्टिक का प्रयोग हम अपने दैनिक जीवन में रोज जाने-अनजाने करते रहे हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि प्लास्टिक हमारे जीवन के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है. खासकर वह प्लास्टिक जिसे एक बार इस्तेमाल करके फेक दिया जाता है जिसमें थैलियाँ, पैकेजिंग और पानी की बोतलें शामिल होती हैं. अगर हमने प्लास्टिक के अति-प्रयोग को रोका नहीं तो शायद प्लास्टिक किसी दिन हमारे अंत की वजह भी बन जाएगा. चलिए जानते हैं प्लास्टिक प्रदूषण के बारे में. इस essay को Hindi medium के स्टूडेंट ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे कि हम सरकार के Beat Plastic Pollution की मुहिम में कम से कम अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हो सकें.

दैनिक जीवन में प्लास्टिक का आक्रमण

हर इंसान प्लास्टिक का किसी न किसी रूप में प्रयोग जरुर कर रहा है. हवा, पानी के अलावा जो चीज हमारे जीवन पर सबसे अधिक असर डाल रही है वह है प्लास्टिक. अक्सर हमारे दिन की शुरुआत प्लास्टिक से बनी कुर्सी पर बैठकर, प्लास्टिक की मेज पर प्लास्टिक के प्लेट में परोसे गए नाश्ते से होती है. हम जिस कार या वाहन में घर से निकलते हैं, उसे बनाने में प्लास्टिक का अच्छा-खासा इस्तेमाल होता है. दफ्तर पहुँच कर जिस कंप्यूटर पर हम काम करते हैं, उसका एक बड़ा हिस्सा प्लास्टिक है. यहाँ तक जिस की-बोर्ड से मैं टाइप कर रहा हूँ, वह भी प्लास्टिक का ही बना है. प्लास्टिक यानी पोलिमर की लोकप्रियता की वजह इसकी सरलता से उपलब्धता, कम कीमत, अधिक टिकाऊपन और हल्का वजन है. इसके अलावा आसानी से इसे किसी भी रूप में ढाला जा सकता है।

प्लास्टिक सबसे ज्यादे इस्तेमाल किये जाने वाले पदार्थो में से एक है इससे डब्बे, बैग, फर्नीचर और अन्य कई उत्पाद बनाये जाते है क्योंकि किफायती होने के साथ इन्हे किसी भी आकार में ढाला जा सकता है। प्लास्टिक के वस्तुओं के बढ़ते उपयोग के कारण ही प्लास्टिक प्रदूषण जैसी गंभीर समस्या उत्पन्न हुई है।

Similar questions