प्लास्टिक थैली प्रयवारण का दुश्मन निबंध
प्रस्तावना
Answers
Explanation:
प्लास्टिक प्रदूषण हमारे पर्यावरण को काफी तेजी से नुकसान पहुंचा रहा है। प्लास्टिक पदार्थो से उत्पन्न कचरे का निस्तारण काफी कठिन होता है और पृथ्वी पर प्रदूषण में भी इसका काफी अहम योगदान है, जिससे यह एक वैश्विक चिंता का विषय बन गया है। प्लास्टिक बैगों, बर्तनो और फर्नीचर के बढ़ते इस्तेमाल के वजह से प्लास्टिक के कचरे में काफी वृद्धि हुई है, जिससे प्लास्टिक प्रदूषण जैसी भीषण समस्या उत्पन्न हो गयी है। यह वह समय है जब हमे इस समस्या पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए, इसके समाधान के लिये प्रयास शुरु करने होंगे।
प्लास्टिक प्रदूषण पर लम्बे तथा छोटे निबंध (Long and Short Essay on Plastic Pollution in Hindi)
यहा प्लास्टिक प्रदूषण पर विभिन्न लम्बाइयो के निबंध दिये गये है, जो इस विषय में आपकी परीक्षा और विद्यालय के कार्यो में आपकी सहायता करेंगे। आप आपनी आवश्यकता अनुसार यहा दिये गये प्लास्टिक प्रदूषण के निबंधो का चयन कर सकते है।