प्लेसर निक्षेप क्या हैं? ये कहाँ पाए जाते हैं?
Answers
Answered by
32
Answer:
नदियों के तली में खनिजो का अवसाद के रूप में निक्षेपण प्लेसर निक्षेप कहे जाते है इनके अन्तर्गत नदियों की तली में सोने के भी निक्षेप मिलते है
Answered by
3
प्लेसर निक्षेप से तात्पर्य पहाड़ियों के आधार तथा घाटियों आदि में उस जलोढ़ जमा से होता है, जिसमें अनेक तरह के खनिज पाए जाते हैं। ये जमाव ही प्लेस निक्षेप कहलाता है।
प्लेसर निक्षेप में इस तरह के खनिज पाए जाते हैं, जो जल के द्वारा घर्षित नही हो पाते और बहते नही हैं। इसी कारण ये उस जमाव में ही रहते हैं। इस तरह के खनिजों में सोना, चाँदी, प्लेटिनम, टिन आदि के नाम प्रमुख हैं।
Similar questions