Science, asked by ranihimanshi63, 3 months ago

पोलियो प्रदूषित जल पीने से होने वाली बीमारी है ( )​

Answers

Answered by shishir303
0

पोलियो प्रदूषित जल पीने से होने वाली बीमारी है।

➲ सही

✎...  यह कथन बिल्कुल सही है कि पोलियो प्रदूषित जल को पीने से होने वाली बीमारी है। पोलियो जिसे पोलियोमेलाइटिस नाम के नाम से जाना जाता है, एक गंभीर और संक्रामक बीमारी है। यह पोलियो वायरस से होती है। यह बीमारी एक संक्रामक रोग है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में हो सकता है। इसका मुख्य कारण प्रदूषित जल या प्रदूषित भोजन का सेवन करना है। इसके शुरुआती लक्षण में बुखार आना, गले में खराश होना, सर दर्द होना, उल्टी थकान आदि होना होता है। यह वायरस अधिकतर बच्चों पर आक्रमण करता है। इस वायरस के कारण मनुष्य के शरीर के अंग काम करना बंद कर देते हैं और किसी एक विषय पर पूरे शरीर पर या किसी खास अंग पर लकवा मार जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions