Hindi, asked by KrishnaAgarwalHindu, 23 days ago

पालमपुर गांव में सिंचाई का मुख्य स्त्रोत क्या है?​

Answers

Answered by aayushupriya
3

Answer:

पालमपुर में 30 किलोमीटर क्षेत्र में बहने वाली ¨सचाई कूहलों को अब नया रूप दिया जाएगा। ... पालमपुर में कूहलें सिंचाई का मुख्य स्रोत हैं और इन कूहलों का रखरखाव किसानों की ओर से गांव में गठित कूहल कमेटियों की ओर से किया जाता था लेकिन अब ¨सचाई एवं जनस्वास्थ्य व कृषि विभाग द्वारा कूहलों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है।

Answered by franktheruler
0

पालमपुर गांव में सिंचाई का मुख्य स्त्रोत है कूहलें

  • पालमपुर में सिंचाई का मुख्य स्रोत कूहलें है।
  • इन कूहलों का रख रखाव किसानों की ओर से गांव ने गठित कूहल कमेटियां करती थी परन्तु अब सिंचाई जन स्वास्थ्य तथा कृषि विभाग इन कूहलों का जीर्णोद्धार करता है।
  • पालमपुर में अब 30 किलोमीटर क्षेत्र में बहने वाली सिंचाई कूहलों को नया रूप देने की योजना बनाई जा रही है।
  • इसके अंतर्गत सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ने साढ़े 23 करोड़ रुपए की योजना सरकार को प्रेषित की गई है जिसमें नौ सिंचाई योजनाओं की स्वीकृति की मांग की गई है।
  • कूहलों के रख रखाव तथा उचित संवर्धन के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। सिंचाई के लिए किसानों के लिए नई योजनाएं चलाई जा रही है जिससे खेतों में पानी की कोई कमी न रहे।

#SPJ2

Similar questions