Science, asked by kam762003, 6 months ago

पालपुर गांव की कोई एक गैर कृषि क्रियाओं का नाम लिखें​

Answers

Answered by SweetCandy10
27

 \huge \pink{answer}

पालमपुर गांव में गैर कृषि क्रियाएं-

1-पालमपुर गांव में किस प्रकार कृषि की जाती है-

पालमपुर में खेती उत्पादन की मुख्य क्रिया है कार्यकारी जनशक्ति का लगभग 75% भाग कृषि कार्यों में संलग्न है क्योंकि गांव के अंतर्गत भूमि क्षेत्र सीमित है अतः गहन कृषि अपनाने की प्रयास किया जा रहे हैं।

पालमपुर में समस्त भूमि पर खेती की जाती है जुलाई से सितंबर तक ज्वार और बाजरा अक्टूबर से दिसंबर तक आलू और सर्दी के मौसम से गेहूं की खेती की जाती है भूमि के एक भाग में गन्ने की खेती भी की जाती है भूमि के एक भाग में गन्ने की खेती भी की जाती हैं इस प्रकार 1 वर्ष में अधिक फसलें पैदा कर ली जाती है इसे बहुविध फसल प्रणाली में कहां जाते हैं।

पालमपुर में उत्पादन बढ़ाने के लिए आधुनिक कृषि विधियों का प्रयोग भी किया जा रहा है उन्नत किस्म के बीजों नलकूपों द्वारा सिंचाई रासायनिक उर्वरकों व कीटनाशकों के प्रयोग के कारण भूमि के उसी टुकड़े मैं पहले की अपेक्षा अधिक मात्रा में उत्पादन होने लगा है गेहूं के उत्पादन में बहुत अधिक वृद्धि हुई है किसानों के पास बाजरा में बेचने को अब गेहूं का अधिशेष भी होने लगा है।

पालमपुर गांव में गैर कृषि क्रियाएं-

2-पालमपुर गांव में गैर कृषि क्रियाएं-

पालमपुर में कार्यशील जनसंख्या का केवल 25% भाग गैर कृषि कार्यों में संलग्न है मुख्य गैर कृषि क्रियाएं निम्नलिखित हैं।

1-डेरी-पालमपुर गांव के लोग भैंस पालते हैं और दूध को निकट के बड़े गांव रायगंज में भी जाते हैं रायगंज में दूध संग्रहण एवं शीतल न केंद्र खुला हुआ है।

hope it's help you

Answered by Anonymous
0

Explanation:

A nonfinite verb is a verb that is not finite. Nonfinite verbs cannot perform action as the root of an independent clause. Most nonfinite verbs found in English are infinitives, participles and gerunds.

Similar questions