पालतु जानवर के लिए किये गये सैबार्दपुर्ण व्यवहारों के लिए अपने विचार लिखिये
Answers
Answer:
आखिर जानवर भी एक जान होते हैं जिन्हें हमारी ही तरह भूख-प्यास लगती है तथा वे भी प्यार के भूखे होते हैं। यदि आपके घर में भी कुत्ता, बिल्ली या अन्य पालतू जानवर है तो उसे भी बिल्कुल वैसे ही ट्रीट करें जैसे आप खुद को या फिर अपने बच्चे को करते
हर किसी को यह पता होना चाहिये कि उन्हें अपने पालतू जानवरों के साथ कैसे अच्छा व्यवहार करना चाहिये। यहाँ आपके पालतू जानवरों और अन्य जानवरों के लिए कुछ अच्छे सुझाव दिये गये हैं जिसे आप अपना कर अपने पालतू जानवर को खुश कर सकते हैं
अनापनय याह टिप
1. अपने खरगोश, कुत्ते या बिल्ली को खुद कंघी करें। कई पालतू जानवरों को कंघी करवाना और खुजली करवाना अच्छा लगता है। लेकिन अगर वे इसे पसंद न करें तो यह न करें अन्यथा वे आपसे सिर्फ इसी कारण से नफरत करने लगेगें।
2. उन्हें न तो बहुत कम और न ही बहुत ज्यादा भोजन दें। आप को यह विभेदन करना होगा कि कब वे वास्तव में भूखे हैं और किस बार वे सिर्फ भोजन प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं।