(४) पालतू जानवरों के साथ किए जाने वाले सौहार्दपूर्ण व्यवहार के बारे में अपने विचार लिखिए
Answers
पालतू जानवर एक निरीह पशु के समान होते हैं । वे पूर्णतया अपने स्वामी पर निर्भर होते हैं । उनके भोजन,दवा-पानी तथा रखरखाव सभी का ध्यान मालिक को रखना चाहिए । समयानुसार उन्हें भोजन देना, उनकी दैनिक आवश्यकताओं तथा रोगोपचार आदि का ध्यान रखना चाहिए । पालतू जानवरों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने पर वे भी अपने मालिक को प्रेम करने लगते हैं । अपनी विभिन्न शारीरिक भाव-भंगिमाओं द्वारा वे अपने मालिक को मूक भाषा के माध्यम से अपनी भावनाएं समझाने एवं दर्शाने की सतत कोशिश करते हैं ।
Answer:
पालतू जानवर एक निरीह पशु के समान
होते हैं । वे पूर्णतया अपने स्वामी पर निर्भर होते हैं । उनके भोजन,दवा-पानी तथा
रखरखाव सभी का ध्यान मालिक को रखना चाहिए । समयानुसार उन्हें भोजन देना, उनकी दैनिक
आवश्यकताओं तथा रोगोपचार आदि का ध्यान रखना चाहिए । पालतू जानवरों के साथ
सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने पर वे भी अपने मालिक को प्रेम करने लगते हैं । अपनी
विभिन्न शारीरिक भाव-भंगिमाओं द्वारा वे अपने मालिक को मूक भाषा के माध्यम से अपनी
भावनाएं समझाने एवं दर्शाने की सतत कोशिश करते हैं ।