Hindi, asked by StarTbia, 1 year ago

(४) पालतू जानवरों के साथ किए जाने वाले सौहार्दपूर्ण व्यवहार के बारे में अपने विचार लिखिए

Answers

Answered by shailajavyas
208

पालतू जानवर एक निरीह पशु के समान होते हैं । वे पूर्णतया अपने स्वामी पर निर्भर होते हैं । उनके भोजन,दवा-पानी तथा रखरखाव सभी का ध्यान मालिक को रखना चाहिए । समयानुसार उन्हें भोजन देना, उनकी दैनिक आवश्यकताओं तथा रोगोपचार आदि का ध्यान रखना चाहिए । पालतू जानवरों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने पर वे भी अपने मालिक को प्रेम करने लगते हैं । अपनी विभिन्न शारीरिक भाव-भंगिमाओं द्वारा वे अपने मालिक को मूक भाषा के माध्यम से अपनी भावनाएं समझाने एवं दर्शाने की सतत कोशिश करते हैं । 

 

 

Answered by ankushdalvi1980
40

Answer:

पालतू जानवर एक निरीह पशु के समान

होते हैं । वे पूर्णतया अपने स्वामी पर निर्भर होते हैं । उनके भोजन,दवा-पानी तथा

रखरखाव सभी का ध्यान मालिक को रखना चाहिए । समयानुसार उन्हें भोजन देना, उनकी दैनिक

आवश्यकताओं तथा रोगोपचार आदि का ध्यान रखना चाहिए । पालतू जानवरों के साथ

सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने पर वे भी अपने मालिक को प्रेम करने लगते हैं । अपनी

विभिन्न शारीरिक भाव-भंगिमाओं द्वारा वे अपने मालिक को मूक भाषा के माध्यम से अपनी

भावनाएं समझाने एवं दर्शाने की सतत कोशिश करते हैं ।

Similar questions