Economy, asked by thakurdeepa1999, 8 months ago

पैमाने के प्रतिफल का सचित्र व्याख्या कीजिए​

Answers

Answered by sankarjitdutta1970
6

Explanation:

पैमाने के बढ़ते प्रतिफल (Increasing Returns to Scale): जब सभी उत्पत्ति के साधनों को एक निश्चित अनुपात में बढ़ाया जाता है तब पैमाने के बढ़ते प्रतिफल के अन्तर्गत उत्पादन उस निश्चित अनुपात से अधिक अनुपात में बढ़ जाता है । इस प्रकार यदि उत्पत्ति साधनों को 10% बढ़ाया जाता है तो उत्पादन में 10% से अधिक की वृद्धि होती है ।

Answered by ayushbag03
24

पैमाने के प्रतिफल उत्पादन फलन की दीर्घकालीन प्रवृत्ति को सूचित करते हैं । दीर्घकाल में कोई उत्पत्ति का साधन स्थिर नहीं रहता । सभी उत्पत्ति के साधन परिवर्तनशील हो जाते हैं तथा उन्हें आवश्यकतानुसार परिवर्तित भी किया जा सकता है । सभी उत्पत्ति साधनों के परिवर्तनशील होने के कारण उत्पादन का पैमाना (Scale of Production) परिवर्तित किया जा सकता है ।

उत्पादन तकनीक में सुधार, श्रम-विभाजन, विशिष्टीकरण आदि उत्पादन में आन्तरिक एवं बाह्य बचतें (Internal & External Economies) प्राप्त होती हैं किन्तु ये आन्तरिक और बाह्य बचतें सदैव स्थायी नहीं रहतीं बल्कि कुछ समय के बाद ये बचतें हानियों (Diseconomies) का रूप ले लेती हैं ।

आरम्भ में ये आन्तरिक एवं बाह्य बचतें पैमाने के बढ़ते प्रतिफल (Increasing Returns to Scale) देती हैं, किन्तु ये बचतें जब हानियों में बदल जाती हैं तो पैमाने के ह्रासमान प्रतिफल (Decreasing Returns to Scale) उत्पन्न होते हैं । इन दोनों प्रतिफलों के बीच की कड़ी पैमाने के स्थिर प्रतिफल (Constant Returns to Scale) की है ।

Mark me as brainliest and take unlimited thanks.......

Thank you.

Similar questions