पानी गये न ऊबरै, मोती मानुष चून - पंक्ति का भाव बताइए|
Hindi Class X SCERT Telangana Ch 10
Answers
Answered by
0
स्तुत प्रश्न रहीम जी से लिखागया निति दोहे नामक पाठ से लिखा गया है |यह पाठ दोहे के रूप में लिखागया है|रहीम जी का पूरा नाम है अबदुर्रहीम खान खाना है|वे अकबर के दरबार में नवरत्नों से एक है|उनका जन्म सन १५५६ में और म्रत्यु १६२६ में माना जाता है|आप संस्कट, अरबी और फारसी के विद्वान् थे|रहीम सतसई,बरवै नायिका,भेद,श्रुंगार सोरठा आदि इनके परसुध रचनायें है|इनके दोहे निति परक होते है|बिहारी सतसई इनकी परसिद्ध रचना है|इन्हों ने निति के दोहे द्वारा सागर को गागर में भर ने का प्रयत्न किया
रही जी इस दोहे में पानी को जल,इज्जत,एवं चमक तीन अर्थों में प्रयोग करते हुए कहते है|इज्जत के बिना मनुष्य,चमक के बिना माती,जल के बिना चूना निरुपयोगी एवं व्यर्थ है|इसलिए इनकी रक्षा और महत्त्व पर धयान देना चाहिए|
Similar questions