पानी की बूदो के गोल होने का क्या कारण है
Answers
Answered by
0
Answer:
इस बात का जबाव है पृष्ठीय तनाव, जब पानी धरती की ओर जैसे –जैसे जाता है वह गोल आकर लेने लगता है, इअसके अलावा पानी के जो अणु होते है वह एक दुसरे को अन्दर की ओर खींचतें है तो यह टूटता नही बल्कि गोल आकर लेने लगता है |
Answered by
0
Answer:
पानी की बूंद को गोल गिरते हुए l आप सबने नल से या किसी और द्वारा देखे होंगे l जब बारिश होती है l या फव्वारे की बूंदे यह हमेशा गोल होती है l आखिर जागो ही क्यों होती है l वैसे तो आप जानते हैं कि पानी को जिस भी पात्र में डालो वही रूप ले लेता आप कहेंगे l कि यादव है इसलिए और द्रव को जिस पात्र में डालो उसी का रूप ले लेता है l
जैसे यदि पानी को एक गिलास में लेते हैं l तो वह उस गिलास का रूप ले लेता है l बिल्कुल एक जादूगर जैसे कि जो रूप में माहिर हो lllllllll
Similar questions