Hindi, asked by mukesharya629, 3 months ago

पानी की कहानी" के आधार पर पानी के जन्म और जीवन यात्रा का वर्णन
प्रकट किजिए।​

Answers

Answered by 0013
3

Answer:

पानी की कहानी” के आधार पर पानी के जन्म और जीवन यात्रा का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए। उत्तर: जब केवल सूर्य अस्तित्व में था और उसका कोई सौर मंडल नहीं था तो पानी का कोई अस्तित्व नहीं था। उसके बाद हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के मिलने से पानी का निर्माण हुआ था। अपने जन्म के करोड़ों वर्षों तक पृथ्वी बहुत गर्म थी।

Explanation:

mark me brainliest

Answered by bhawanisingh8764
0

पानी का का जन्म हाइड्रोजन व ऑक्सीजन के बीच रासायनिक प्रक्रिया के द्वारा होता है । जब ब्रह्मांड में पृथ्वी व उसके साथी ग्रहों का उटूम भी नहीं हुआ था उस समय ब्रह्मांड में हाइड्रोजन और ऑक्सीजन दो गैस सौरमंडल के लपटों के रूप में उत्पन्न हुआ और इसी ग्रह में ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के बीच रासायनिक प्रक्रिया हुई और दोनों के सयोग से पानी का जन्म हुआ। पर सर्वप्रथम बूंद वाष्प के रूप में पृथ्वी के वातावरण में इर्द-गिर्द घूमती रही , तत्पश्चात ठोस बर्फ के रूप में विद्यमान हो जाती है। समुद्र से होती हुई वह गर्म-धारा से मिलकर ठोस रूप को त्याग कर अंत में जल का वेश धारण कर लेती है।

please Mark as Brainleast

Similar questions