पानी की कहानी का सार chapter 16 class 8 ncert (atleast 20 line) will mark brainliest...(20 points)
Answers
Answer:
प्रस्तुत पाठ 'पानी की कहानी' रामचंद्र तिवारी द्वारा लिखित एक श्रेष्ठ निबन्ध है। पानी की कहानी पाठ की साहित्यिक विधा निबन्ध है | पानी की कहानी पाठ के लेखक रामचन्द्र तिवारी है | इसमें लेखक ने ओस की बूंद के बारे में बताया है। ओस की बूंद का स्वरूप अतीत में कैसा था और उसका जन्म कैसे और किस प्रकार हुआ, यह सारा वृत्तांत लेखक ने अपनी रचना में व्यक्त किया है। लेखक अपने बारे में बताते हुए कहता है कि एक दिन की बात है, जब वह पैदल एक वृक्ष के नीचे से होकर जा रहा था। अचानक उसके हाथ पर ओस की एक बूँद आकर गिर गई। यह बूंद मोती के समान चमक रही थी तथा सितार की झंकार के समान झनझना रही थी। ध्यानपूर्वक देखने पर पता चला कि बूंद दो टुकड़ों में बँट गई है और उसके दोनों स्वर गुंजायमान हो रहे हैं। तभी अचानक एक आवाज आई-" सुनो, सुनो। जब यह आवाज कई बार आई, तब लेखक ने पूछा कि कौन हो तुम? ओस की बूंद प्रसन्नतापूर्वक बोली-"मैं हूँ ओस की बूंद। मैं बेर के पेड़ से आई हूँ।" लेखक ने कहा-"चल झूठी, बेर के पेड़ पर कहीं पानी का फव्वारा है जो टपक गई हो।