Hindi, asked by nidhi936460, 6 months ago

पानी कौन सा वचन है..................​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

जैसे- पानी, तेल, घी, दूध आदि। (iv)कुछ शब्द सदैव बहुवचन में प्रयोग किये जाते है जैसे- दाम, दर्शन, प्राण, आँसू आदि।

Explanation:

\huge\text{ғᴏʟʟᴏᴡ ᴍᴇ}

\Large\text{❥PaLaK}

Answered by pragyavermav1
1

संकल्पना :

संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण के जिस रूप से हमें संख्या का पता चले उसे वचन कहते हैं।  वचन हिंदी व्याकरण का आधार है। इसे ऐसे भी समझ सकते है संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति वस्तु के एक से अधिक होने का या एक होने का पता चलता है उसे वचन कहते हैं।

व्याख्या :

शब्द के जिस रुप से एक अथवा अनेक होने का बोध हो उसे 'वचन' कहते हैं। वचन का शाब्दिक अर्थ संख्यावचन है। विकारी शब्दों (अर्थात् संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया और विशेषण) के जिस रूप से उनकी संख्या का बोध होता है, उसे वचन कहते हैं। हिन्दी भाषा में वचन 2 प्रकार के होते हैं।

एकवचन – शब्द के जिस रूप से एक संख्या का बोध हो, उसे एकवचन कहा जाता हैं। जैसे – लड़का, घोड़ा, दरवाजा, तोता, मक्खी, पंखा आदि। 2 . बहुवचन – शब्द के जिस रूप से एक से अधिक संख्याओं का बोध हो, उसे बहुवचन कहा जाता हैं।

द्रव्यवाचक संज्ञायें, 'प्रत्येक' तथा 'हर एक' शब्द का प्रयोग सदैव एकवचन में किया जाता है। पानी सदैव एक वचन में प्रयुक्त होने वाला शब्द है।

#SPJ3

Similar questions