Hindi, asked by AdityaMadankar, 1 year ago

पानी की समस्या समझते हुए ‘होली उत्सव का बदलता रूप' पर अपना मत लिखिए ।
first answer will be marked as brainaliest​

Answers

Answered by manishajha93
209

होली का त्यौहार आने वाला है और इस पर में हम सभी मिलकर आपसी पर भुला कर एक दूसरे को गले लगाकर रंग लगाकर होली मनाते हैं होली में पानी का बहुत उपयोग किया जाता है लोग एक दूसरे के ऊपर पानी सकते हैं बच्चे गुब्बारों में पानी भर कर लोगों के ऊपर फेंकते हैं पानी की इतनी समस्या हो रही है तो होली को रंगो का पर कहा जाता है तो होली में हम सूखे रंगों का प्रयोग भी कर सकते हैं पानी की समस्या होने के कारण हम सभी को यह समझना चाहिए कि यदि हम पानी का दुरुपयोग करेंगे तो हमारे लिए पानी नहीं रहेगा और यह हमारे लिए बहुत ही भयावह स्थिति है क्योंकि बिना पानी के हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते

इस बार होली के पल में हम सभी पानी को बचाएंगे, और रंगो से अपनी होली को रंगीन बनाएंगे ,

क्योंकि हम होली की कल्पना तो पानी के बिना कर सकते हैं क्योंकि होली रंगों का पर्व है लेकिन हम अपने जीवन की कल्पना पानी के बिना नहीं कर सकते तो इसीलिए पानी का दुरुपयोग नहीं करना है क्योंकि जल है तो जीवन है

hope it will help you plzz mark as brainliest ☺☺☺


rahulgupta1553p9yfyt: hiiii
rahulgupta1553p9yfyt: hello
Similar questions