'पानी पिलाना' इस मुहावरे का अर्थ _______ है
I need this it's important
Answers
Answer:
मुहावरा - पानी पिलाना
अर्थ- बहुत शर्मिंदा होना।
Answer:
पानी पिलाना' इस मुहावरे का अर्थ बहुत शर्मिंदा होना है |
मुहावरों का अतिरिक्त उदाहरण:
(1) कक्षा में प्रथम आने की सूचना पाकर मैं ख़ुशी से फूला न समाया अर्थात बहुत खुश हो जाना। (2) केवल हवाई किले बनाने से काम नहीं चलता, मेहनत भी करनी पड़ती है अर्थात कल्पना में खोए रहना।
इन वाक्यों में 'ख़ुशी से फूला न समाया' और 'हवाई किले बनाने' वाक्यांश विशेष अर्थ दे रहे हैं। यहाँ इनके शाब्दिक अर्थ नहीं लिए जाएँगे। ये विशेष अर्थ ही 'मुहावरे' कहलाते हैं।
'मुहावरा' शब्द अरबी भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है अभ्यास। मुहावरा का प्रयोग करना और ठीक-ठीक अर्थ समझना बड़ा ही कठिन है, यह अभ्यास और बातचीत से ही सीखा जा सकता है। इसलिए इसका नाम मुहावरा पड़ गया।
हिंदी भाषा में मुहावरों का प्रयोग भाषा को सुंदर, प्रभावशाली, संक्षिप्त तथा सरल बनाने के लिए किया जाता है। ये वाक्यांश होते हैं। मुहावरों का काम है किसी बात को इस खूबसूरती से कहना की |
मुहावरे के बारे में अधिक जानें:
1) https://brainly.in/question/23614925
2) https://brainly.in/question/13343604