Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

पुनः रचना की आवश्यकता पर प्रकाश डालिए । (5)marks

Answers

Answered by mchatterjee
7

पुनः रचना अर्थात किसी लेख को दुबारा लिखने की प्रक्रिया को पुनः रचना कहते हैं।

पुनः रचना करने की आवश्यकता तब होती है जब लेख में कोई त्रुटी होती है या बाधा विघ्न होती है।

पुनः रचना करने से लेख में मौजूद त्रुटियां दूर होती है और लेख सटीक होता है।

Answered by AbsorbingMan
1

Answer:

पुनः रचना की आवश्यकता तब होती जब किसी नए काव्य का सृजन पुराने काव्य की पटकथा के आधार पर आधारित हो जिस में जो विषय छूट गए थे उनका संयोजन करना होता है। जिसमें वर्तमान लेखक पुराने लेखक की शैली को अपनाता है तथा उसमें कुछ अपने नए विषय जोड़ देता है।  

जैसे रामायण की रचना महर्षि वेदव्यास जी ने की थी लेकिन गोस्वामी तुलसीदास ने रामायण को आधार मानकर के रामचरितमानस की रचना की थी।

Explanation:

पुनः रचना अर्थात किसी लेख को दुबारा लिखने की प्रक्रिया।

Similar questions