Hindi, asked by thatnaing198333, 9 months ago

पान वाले का एक रेखाचित्र प्रस्तुत कीजिए​

Answers

Answered by BharatMandloi
27

Answer:

पानवाला काला, मोटा और खुशमिजाज़ आदमी था। उसके सिर पर गिने-चुने बाल ही बचे थे। ज्यादा पान खाने के कारण उसके दाँत काले-लाल हो चुके थे।

Explanation:

Answered by ⱮøøɳƇⲅυѕɦεⲅ
4

पानवाला एक मस्तमौला व्यक्ति है , सड़क के चौराहे के किनारे पर की पान की दुकान है। वह काला तथा मोटा है , उसकी टोंट भी निकली हुई है , जब वह हंसता है तब उसकी तोंद भी हिलती है। एक तरफ वह ग्राहकों के लिए पान बनाता रहता है वहीं दूसरी और आसपास भी नजर रखता है। उसके मुंह में हमेशा पानी भरा रहता है। पान खाने के कारण उसके दांत लाल तथा कहीं-कहीं काले पड़ गए थे। स्वभाव में वह मजा किया था। वह बातें बनाने में माहिर था।

Similar questions