पान वाले ने पान बहुत अच्छा बनाया क्रिया शब्द चाहिए
Answers
पान वाले ने पान बहुत अच्छा बनाया। इस वाक्य में क्रिया शब्द होगा...
पान वाले ने पान बहुत अच्छा बनाया।
क्रिया शब्द ⦂ बनाया
क्रिया भेद ⦂ सकर्मक क्रिया
⏩ उपरोक्त वाक्य में सकर्मक क्रिया है, क्योंकि यहाँ पर क्रिया के साथ कर्म प्रयुक्त हो रहा है। इस वाक्य में ‘पान’ एक कर्म है।
क्रियाएँ मुख्यत: दो प्रकार की होती हैं,
सकर्मक क्रिया और अकर्मक क्रिया।
सकर्मक क्रिया ⦂ वाक्य में जिस क्रिया के प्रयोग में कर्म की अपेक्षा रहती है, उसे सकर्मक क्रिया कहते हैं; जैसे − शीला ने सेब खाया। मोहन पानी पी रहा है।
अकर्मक क्रिया ⦂ वाक्य में जिस क्रिया के प्रयोग में कर्म की अपेक्षा नहीं होती, उसे अकर्मक क्रिया कहते हैं; जैसे − शीला हँसती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
क्रिया (काम वाले) शब्द छांटिए|
वह देखो पानी आया है,
घिर-घिर कर बादल छाया है,
सात समुंदर भर लाया है
https://brainly.in/question/47505439
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
the answer is पानी की तरह ही मगर की तरह इस