Hindi, asked by shettynaveen1965, 8 months ago

पूनम छठी कक्षा में पढ़ती है। वह हिंदी अध्यापिका
दद्वारा दिया गया कार्य पूरा करके नहींलाई।
इस संबंध में उसके अपनी अध्यापिकासे
बातचीत हुई इस बातचीत की लगभग ढ०-४० यादी
में संवाद के रूप में लिखिरा ।​

Answers

Answered by s1892rituparna3033
3

पुनम:- सुप्रभात मैडम

अध्यापिका:- सुप्रभात पुनम। क्या तुमने मेरे द्वारा दिया गया कार्य पूरा किया?

पूनम:- मैडम, मुझे ये बोलने में बहुत दुख हो रहा है कि मुझे याद भी था आपका कार्य, लेकिन अचानक मेरे घर का करंट चला गया और दुर्भाग्य यह हुआ कि हमारे बाहर का इन्वर्टर ख़तम हो गया। और घर में कोई और बड़ा ना होने पर मुझे दुकान जाना पड़ा। और फिर आप तो समझ ही रहे होंगे कि हमारे घर का तब का परिस्थिति। इसलिए मैडम में आपके द्वारा दिया गया कार्य करने में असमर्थ था मुझे माफ़ करे मैडम।

अध्यापिका:- में समझ रही हूं। मैं तुमको आज की एक दिन दे रही हूं अपने कार्य पूरा करने के लिए। तुम कर लोगे तो?

पूनम:- हा मैडम, अवश्य पूरा हो जाएगा। मैं अपके कृतज्ञ ही गया। धन्यवाद मैडम। मैडम, अभ मैं चलता हूं।

अध्यापिका:- थिके पूनम। अभ तुम जा सकते हो।

Explanation:

Similar questions