पुनर्मुल्यांकन खाते म्हणजे काय ?
Answers
Answer:
ohkk
Explanation:
पुनर्मुल्यांकन खाता एक नाममात्र का खाता है यह खाता सम्पत्तियों के पुनर्मूल्यांकन (Revaluation) तथा दायित्वों के पुनर्निर्धारण (Re-assessment) पर होने वाले लाभ अथवा हानि को ज्ञात करने उद्देश्यसे बनाया जाता है। सम्पत्तियों के पुनर्मूल्यांकन तथा दायित्वों के पुनर्निर्धारण पर होने वाले लाभ अथवा हानि को पुराने साझेदारों में उनके लाभ विभाजन अनुपात (Profit Sharing Ratio) में बाँट दिया जाता है।
जब नया साझेदार साझेदारी प्रवेश (Admission) में करता है या कोई पुराना साझेदार साझेदारी से अवकाश ग्रहण(Retirement) करता है या किसी पुराने साझेदार की मृत्यु ( Death) हो जाती है तो फर्म सम्पत्तियों का पुनर्मूल्यांकन (Revaluation) तथा दायित्वों का पुनर्निर्धारण (Re-assessment) करना आवश्यक हो जाता है इस उद्देश्य की फर्म की पुस्तकों में एक नया खाता खोला जाता है जिसे पुनर्मुल्यांकन खाता (Revaluation Account) कहा जाता है।