पानवाला कैसा व्यकि्त था
Answers
पानवाला एक मोटा, हंसमुख और खुशमिजाज व्यक्ति था। वह अक्सर अपने मुंह में एक पान ठूंसा रहता था।ज़्यादा पान खाने की वजह से उसके दांत काले थे। वह कैप्टन को पागल कहकर उसका उपहास करता था परन्तु कैप्टन कि मृत्यु पर उसकी आंखें नम हो गई थीं। यह दर्शाता है कि कैप्टन के प्रति उसकी इज्ज़त और उसके दिल में भी देशभक्ति कि भावना थी।
पाठ : नेताजी का चश्मा
लेखक : स्वयं प्रकाश
नेताजी का चष्म्या प्रस्तुत पाठ स्वयंम प्रकाशित द्वारा लिखित रचनामे पान वाला का वर्णन की या हे।
पान वाले की दुकान चौराहे पर नेताजी की मूर्तीके सामने थी।पान वाला काले रंग का था। शरीर से वह मोट था।उसकी आंखे हसती हुई थी। उसकी तोद निकली हुई थी जब वह हसता था तो उसकी तोद गेंद की तरह उपर -निचे उछलती थी । वह स्वभाव से खुश मिजाज था। बार बार पान खाने से उसके दात लाल -काले हुंवे थे। वह बात करनेसे पहले मूह मे रखे पान को नीचे की और थुकता था। यह उसकी आदत बन गई थी । उसके पास हरकिसींकी जानकारी होती थी और वह असे बढे ही रसिले अंदाज मे एक दुसरे को कहता था।