Hindi, asked by joshua9368, 6 months ago

पापा की तबियत का ख्याल रखने के
लिए पत्र लिखिर​

Answers

Answered by priyaganeshjha14
0

Answer:

सेवा में

श्रीमती प्रधानाचार्य जी

24अक्टूबर,2020

विषय:-पिता की तबीयत का खयाल रखने के लिए अवकाश पत्र।

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय कक्षा नवमी की छात्रा हूं । मेरे पिता जी की तबीयत खराब है इसलिए मुझे विद्यालय से दो से तीन दिन का अवकाश चाहिए ।मेरी माता जी यहां हैं नहीं वो भी अपने मायके गई है और घर में मैं और मेरे पिता जी ही रहते हैं फिलहाल यहां हमारा कोई रिश्तेदार भी यहां नहीं है साथ ही मेरा एक छोटा भाई है जो चार साल का है इसलिए उसका भी ध्यानु मुझे ही रखना है ।

आपसे अनुरोध है कि आप मुझे दो से तीन का अवकाश प्रदान करे। आपकी बही ही कृपा होगी।

धन्यावाद

आपकी अज्ञाकरी शिष्या

एबीसी

Similar questions