Hindi, asked by nisha457255, 9 months ago

पिपासया मीनिंग इन हिंदी​

Answers

Answered by adityaji17
0

Explanation:

टिप्सी मीनिंग पीना होता है जैसे कि शराब पीना

Answered by bhatiamona
0

पिपासा मीनिंग इन हिंदी​

पिपासा का हिंदी में अर्थ इस प्रकार होगा :

पिपासा : तीव्र प्यास, कुछ पाने की इच्छा, कुछ पाने की तीव्र कामना, वासना युक्त इच्छा, कुछ जानने की आकांक्षा।

पिपासा पर आधारित कुछ वाक्य :

वाक्य प्रयोग-1 : ज्यों-ज्यों रमन के व्यापार में उन्नति होती जा रही थी, उसकी धन-पिपासा बढ़ती ही जा रही थी।

वाक्य प्रयोग-2 : सेठ चमनलाल के पास इतना धन है फिर भी उनकी धन-पिपासा शांत ही नही होती।

वाक्य प्रयोग-3 : अध्यापक अशोक के बोले तुम्हारे अंदर बहुत जिज्ञासा है, अपनी ज्ञान-पिपासा को यूँ ही बनाये रखना।

वाक्य प्रयोग-4 : गर्मी इतनी भयंकर थी कि भरी दुपहरी में चलते ही रमेश को चक्कर आने लगे और उसे रास्त में तीव्र पिपासा अनुभव हुई।

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

https://brainly.in/question/19990597

उनींदी शब्द निम्नांकित में किस प्रकार का शब्द है ?

तद्भव

देशज

तत्सम

विदेशज

https://brainly.in/question/20490670

उन्मुक्त' शब्द का विपरीतार्थक शब्द है

Similar questions