Science, asked by NamgayWangchuk9014, 1 year ago

पेप्टिक व्रण का क्या कारण है ?

Answers

Answered by shobha35
3

Answer:

एक तरह का घाव जो खाने की नली, पेट या छोटी आंत में विकसित होता है.

अल्सर (छाले) तब होते हैं जब पेट का एसिड पाचन तंत्र की सतह को नुकसान पहुंचाता है. इसके आम कारणों में एच. पायरोली नामक बैक्टीरिया और एस्पिरिन सहित अन्य सूजनरोधी दर्द निवारक दवाएं शामिल हैं.

hope it helps and please mark as braniliest

Answered by akarshit21
5

Answer:

पेट के ऊपरी हिस्से में तेज दर्द होना अल्सर का पहला लक्षण हो सकता है। भोजन के बाद जब पेट में दर्द हो और डाइजिन जैसी एंटी-एसिड दवाओं से राहत मिले, तो इसे गैस्ट्रिक अल्सर का लक्षण माना जाता है।

ड्यूडिनल अल्सर में खाली पेट दर्द होता है और भोजन के बाद दर्द से राहत मिलती है। पेप्टिक अल्सर होने से मरीज को भूख कम लगती है।

इसके अलावा पेट में दर्द, जलन, उल्टी या मिचली आती है। कई बार उल्टियों में खून भी आने लगता है। अल्सर के पकने पर काले रंग का मल होने लगता है।

Similar questions