Hindi, asked by aryanmathur404, 4 months ago

पेपर देकर आ रहे दो बच्चों के बीच संवाद
Answer in hindi​

Answers

Answered by anshumaths52
0

Answer:

पहला मित्र = मित्र तुम्हारी परीक्षा कैसी हुई है।

दूसरा मित्र = मेरी परीक्षा तो अच्छी हो गई है मित्र तुम्हारी कैसी हुई है।

पहला मित्र= मेरी भी अच्छी गई है मित्र,तुमने निबंध लेखन किया है।

दूसरा मित्र= हां मित्र मैने तो किया है, क्यों तुमने नही किया।

पहला मित्र = नही मैं समय की कमी की वजह से नहीं कर पाया और मेरे दी प्रश्न भी छूट गए हैं।

दूसरा मित्र= मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ ।

पहला मित्र= चलो मित्र अब मैं चलता हूं तुम्हे विज्ञान की परीक्षा के लिए शुभकामनाएँ।

दूसरा मित्र = तुम्हे भी शुभकामनाएँ मित्र।

Similar questions