पेपरमेशी का मॉडल बनाने की कृति लिखिए
Answers
1}
कश्मीरी पेपरमेशी की सुंदरता उस पर की गई चित्रकारी होती है। इस चित्रकारी को बनाने के लिए ट्रेम्परा रंग, रंग घोलने के लिए कटोरियां, हेयर ब्रश, स्टोव, सोने व चांदी के वर्क की आवश्यकता होती है। कश्मीरी पेपरमेशी के अंतर्गत सबसे सुंदर आकार का लैम्प 72 घंटे तक सुखाया जाता है। उस पर ब्रश से घोल व सरेस लगाया जाता है, उसके बाद रगड़ कर उसे चिकना किया जाता है। इस तरह तैयार हो जाता है लैम्प स्टैंड।
2}
यूरोपीय पेपरमेशी फ्रांस से शुरू हुई थी। इसके अंतर्गत सुराही पर जीरो नंबर के रेगमाल से रगडमई करके चित्रकारी की जाती है। इसमें सरेस के घोल, व्हाइट जिंक, टर्की, अम्बर, लैम्प ब्लेक शिंगरफ आदि रंग अलग-अलग प्यालियों में बना लीजिए। अब सुराही पर अपनी इच्छानुसार रंग चढ़ाइए और सूखने के लिए रख दीजिए। जब सुराही सूख जाए, तब उसे रेगमाल से रगडिए। उसके बाद रंग का दूसरा कोट कीजिए, फिर सूखने दीजिए। ऐसा सात बार करें। इसी तरह गुब्बारों के ऊपर पेपरमेशी करने के लिए टिशु पेपर अथवा अखबार का प्रयोग किया जाता है। इसमें गुब्बारे को फुला कर उस पर पेस्ट के द्वारा छोटे-छोटे कागज के टुकड़े की आठ परतें चढ़ानी चाहिए। जब गुब्बारे पर परतें सूख जाएं तो गुब्बारे को पिन से फोड़ कर बाहर निकाल लेना चाहिए। गुब्बारे का यह मॉडल, फिश मुखौटे, जानवर, पक्षी तथा गुडिया आदि बनने के काम में लिया जा सकता है।