Hindi, asked by sayyamsurana932, 7 months ago

प्र.1 लक्ष्मण ने मृदु वाणी में परशुराम पर क्या व्यंग्य किए ?
उत्तर
प्र.2 लक्ष्मण ने अपने कुल में किन - किन पर वीरता नहीं दिखाने की
बात कही और क्यों?
उत्तर:​

Answers

Answered by suhasini21hs2005
0

Explanation:

प्र.1

उत्तर: परशुराम के क्रोध करने पर लक्ष्मण ने धनुष के टुट जाने के लिए कोई तर्क दिए।... परशुराम के क्रोध करने पर राम और लक्ष्मण की जो प्रतिक्रियाएं हुईं उनके आधार पर दोनों के के स्वभान की विशेषताएं इस प्रसंग में लक्ष्मण ने परशुराम का घोर विरोध किया है लेकिन अधिकतर व्यंग्य के अंदाज में।

प्र.2

लक्ष्मण ने अपने कुल रघुकुल की उस परंपरा का उल्लेख किया है जिसके अनुसार देवता,ब्रह्मण, भगवान के भक्त और गाय इन चारो पर वीरता नहीं दिखाई जाती क्योंकि उनका वध करना या उनसे हारना दोनों ही ठीक नहीं माने जाते इनका वध करने से पाप का भागीदार बनना पड़ता है तथा इन से हारने पर अपयश फैलता है।

Similar questions