Hindi, asked by syedazainabrizvi, 7 months ago

प्र.1) निम्नलिखित कविता को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-

अ) बार-बार आती है मुझको
मधुर याद बचपन तेरी ।
गया, ले गया तू जीवन की
सबसे मस्त खुशी मेरी ।

चिंता-रोहित खेलना-खाना
वह फिरना निर्भय स्वच्छंद
कैसे भूला जा सकता है ।
बचपन का अतुलित आनंद ।

किए दूध के कुल्ले
मैंने चूस अँगूठा सुधा पिया ।
‌ किलकारी कल्लोल मचाकर
सुना घर, आबाद किया ।

रोना और मचल जाना भी
क्या आनंद दिखाते थे ।

क) कविता बार-बार किसकी याद दिला रही है?
ख) बचपन ने कवि के साथ क्या किया है?
ग) कवि के लिए बचपन का आनंद क्या किया था?
घ) बचपन में बालक सूने घर को कैसे आबाद कर देता है?
ङ) इस कविता का उचित शीर्षक लिखिए ।
​​

Answers

Answered by raj30somya
0

Answer:

क) कविता बार-बार बचपन की याद दिला रही है

ख) ले गया जीवन की सबसे मस्त खुशी मेरी

ग) चिंता रोहित खेलना खाना वह फिरना निर्भय स्वच्छंद कैसे भुलाजा सकता है बचपन का अतुलित आनंद

घ) किलकारी और कलोल मचाकर सुना घर आबाद किया

ड.) बचपन वह खुशी है जिसे हम जीना चाहते हैं दोबारा

Explanation:

Similar questions