प्र.1: निम्नलिखित में से किसी एक का अर्थ ससंदर्भ लिखिए।
(क) बहुत से लोग नीति और आवश्यकता के बहाने झूठ की रक्षा करते हैं। वे कहते
है कि इस समय बात को प्रकाशित न करना परम आवश्यक है, फिर बहुत से
लोग किसी बात को "सत्य-सत्य' कहते हैं कि जिससे सुनने वाला यह समझे
कि यह बात सत्य नहीं, वरन इसका जो उल्टा है वही सत्य होगा। इस प्रकार
से बातों का कहना झूठ बोलने के पाप से किसी प्रकार कम नहीं है।
Answers
Explanation:
The following points highlight the top seventeen components or constituents of national income. The components or constituents are: 1. Gross Domestic Product (GDP) 2. GDP at Factor Cost 3. Net Domestic Product (NDP) 4. Nominal and Real GDP 5. GDP Deflator 6. Gross National Product (GNP) 7. GNP at Market Prices 8. GNP at Factor Cost 9. Net National Product (NNP) 10. NNP at Market Prices and Others.
Components of National Income
Component # 1. Gross Domestic Product (GDP):
GDP is the total value of goods and services produced within the country during a year. This is calculated at market prices and is known as GDP at market prices. Dernberg defines GDP at market price as “the market value of the output of final goods and services produced in the domestic territory of a country during an accounting year.”अनुच्छेद लिखते समय निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए -
(1) अनुच्छेद लिखने से पहले रूपरेखा, संकेत-बिंदु आदि बनानी चाहिए। (कुछ प्रश्न-पत्रों में पहले से ही रूपरेखा, संकेत-बिंदु आदि दिए जाते हैं। आपको उन्हीं रूपरेखा, संकेत-बिंदु आदि को ध्यान में रखते हुए अनुच्छेद लिखना होता है।)
(2) अनुच्छेद में विषय के किसी एक ही पक्ष का वर्णन करें। (ऐसा इसलिए करना आवश्यक हो जाता है क्योंकि अनुच्छेद में शब्द सिमित होते हैं और हमें अनुच्छेद संक्षेप में लिखना होता है।)
(3) भाषा सरल, स्पष्ट और प्रभावशाली होनी चाहिए। ताकि समीक्षक या पढ़ने वाला आपके अनुच्छेद से प्रभावित हो सके।
(4) एक ही बात को बार-बार न दोहराएँ। क्योंकि एक ही बात को बार-बार दोहराने से आप अपने अनुच्छेद को दिए गए सिमित शब्दों में पूरा नहीं कर पाएँगे और अपने सन्देश को लोगों तक नहीं पहुँचा पाएँगे।
(5) अनावश्यक विस्तार से बचें, लेकिन विषय से न हटें। आपको भले ही संक्षेप में अपने अनुच्छेद को पूरा करना है, परन्तु आपको ये भी ध्यान रखना है कि आप अपने विषय से न भटक जाएँ।
(6) शब्द-सीमा को ध्यान में रखकर ही अनुच्छेद लिखें। ऐसा करने से आप अपने अनुच्छेद में ज्यादा-से-ज्यादा महत्वपूर्ण बात लिखने की ओर ध्यान दे पाएँगे।
(7) पूरे अनुच्छेद में एकरूपता होनी चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि कही कोई बात विषय से अलग लगे और पढ़ने वाले का ध्यान विषय से भटक जाए।
(8) विषय से संबंधित सूक्ति अथवा कविता की पंक्तियों का प्रयोग भी कर सकते हैं। इससे आपका अनुच्छेद बहुत अधिक प्रभावशाली और रोचक लगेगा।