Science, asked by kamleshkahar01012000, 4 months ago

प्र.10 रासायनिक गुणधर्मों के आधार पर धातुओं एवं अधातुओं में विभेद
कीजिए।​

Answers

Answered by s1647shama011970
14

Answer:

रासायनिक गुणधर्मों के आधार पर धातुओं एवं अधातुओं में विभेद कीजिए। उत्तर: रासायनिक गुणधर्मों के आधात पर धातुओं तथा अधातुओं में विभेद: (a) धातु तनु अम्ल के साथ प्रतिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस मुक्त करते हैं, जबकि अधातु तनु अम्ल के साथ प्रतिक्रिया नहीं करते हैं।

Answered by nk989443984564
6

धातु

1. धातुएँ क्षारकीय ऑक्साइड बनाती हैं।

 2. धातुएँ तनु HCl या तनु H2SO4 से अभिक्रिया कर H2 गैस मुक्त करती हैं, क्योंकि हाइड्रोजन को विस्थापित कर देती हैं।  

3. धातुएँ अपचायक होती हैं |

4. धातुएँ जल (या भाप) से हाइड्रोजन को विस्थापित कर देती हैं ।

5.धातुएँ इलेक्ट्रॉन त्याग कर (+ve) आयन बनाती हैं।

6. सभी धातुएँ H2 से संयोग कर हाइड्राइड नहीं (केवल Na, K, हैं। Ca जैसे क्रियाशील तत्व बनाती हैं)

अधातु

1. अधातुएँ अम्लीय या उदासीन ऑक्साइड बनाती हैं।

2. अधातुएँ तनु HCI या तनु H2SO4 से अभिक्रिया नहीं करती हैं, क्योंकि हाइड्रोजन को विस्थापित नहीं करती हैं।

3. अधातुएँ उपचायक होती हैं।

4. अधातुएँ जल से या भाप से अभिक्रिया नहीं करती हैं । अतः H2 को जल से विस्थापित नहीं करती हैं।

5. अधातुएँ इलेक्ट्रॉन ग्रहण कर (-ve) आयन बनाती हैं।

6. सभी अधातुएँ H2 से संयोग कर हाइड्राइड बनाती बनाती हैं |

Similar questions