Social Sciences, asked by hemlatameravi15, 2 months ago

प्र.12. बेरोजगारी दूर करने के तीन उपाय लिखिए।
प्राबरोजगारी
अथवा
जनसंख्या विस्फोट के तीन प्रभाव लिखिए।
प्र.13. प्रजातन्त्र की सफलता में बाधक तीन तत्व लिखिए।
अथवा
समारत में बेरोजगारी के तीन कारण लिखिए
1.14. विकसित व विकाशील देशों में तीन अन्तर लिखिए।
अथवा
भारतीय योजनाओं के कोई तीन उद्देश्य लिखिए।
हरित क्रांति की चार विशेषतायें लिखिए।​

Answers

Answered by sheetalverma212001
3

Explanation:

बेरोजगारी दूर करने के उपाय

पहला उपाय, सरकार को चीन के बाजार को भारतीय बाजार में आने से रोकना चाहिए. दूसरा उपाय, छोटे उद्योगों को मदद करनी चाहिए. तीसरा उपाय, भारतीय बाजार को विदेशों में भी फैलाना होगा. ...

पांचवा उपाय, महंगाई पर काबू पाना होगा. और छठा उपाय, जो नेता राजनीति के लायक नहीं है, उसे राजनीति से छुट्टी करनी चाहिए. ...

मो जमील, मधुबनी, बिहार

कोरोना वायरस के प्रसार के साथ ही लगभग हर हफ्ते किसी न किसी क्षेत्र से हजारों कर्मचारियों को बिना वेतन के छुट्टी देने, नौकरियों से निकालने, वेतन में भारी कटौती की खबरें आ रही हैं.

माल्स, रेस्तरां, बार, होटल सब बंद हैं, विमान सेवाओं और अन्य आवाजही के साधनों पर रोक लगी हुई है. फ़ैक्टरियां, कारखाने सभी ठप पड़े हैं.

ऐसे में संस्थान लगातार लोगों की छंटनी कर रहे हैं और हर कोई इसी डर के साये में जी रहा है कि न जाने कब उसकी नौकरी चली जाए.

इसके अलावा स्वरोजगार में लगे लोग, छोटे-मोटे काम धंधे करके परिवार चलाने वाले लोग सभी घर में बैठे हैं और उनकी आमदनी का कोई स्रोत नहीं है.

बॉस्टन कॉलेज में काउंसिलिंग मनोविज्ञान के प्रोफ़ेसर और 'द इंपोर

Similar questions