Hindi, asked by ps068244, 8 months ago

प्र०12-निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर अनुच्छेद लिखें। (100/120)
1.समय सबसे बड़ा धन है​

Answers

Answered by ashoknisad32
4

Answer:

Explanation:

समय को अमूल्य बताया गया है, कहते है "अगर आप धन को बर्बाद करते हो तो आप सिर्फ धन को गंवाते हो लेकिन अगर आप समय को बर्बाद करते हो तो आप अपनी जिन्दगी का एक हिस्सा ही गंवा देते हो" जिन्दगी में सफल होने के लिए कार्यों को एक निश्चित समय पर करना जरूरी होता है, क्योंकि समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता ।

समय के सदुपयोग से ही मनुष्य निर्धन, अमीर, निर्बल, सबल, मुर्ख और विद्वान् बन सकता है। समय अमूल्य वस्तु  है, समय एक अमूल्य वस्तु के साथ-साथ अमूल्य धन भी होता है। समय की कीमत धन से बहुत अधिक होती है इसीलिए समय अमूल्य होता है।

Similar questions