Hindi, asked by bhumijaisingh, 1 month ago

प्र.12 दिए गए संकेत -बिंदुओं के आधार पर अनुच्छेद लिखिए- इंटरनेट
संकेत बिंदु-
1. इंटरनेट का संचार के क्षेत्र में कांति लाना
2. ज्ञान का भंडार
3. पत्रकारिता में उपयोगिता
4. लाभ-हानि​

Answers

Answered by sunil1122
1

Answer:

1.इंटरनेट का संचार के क्षेत्र में कांति लाना

Explanation:

इंटरनेट द्वारा पल भर में, बिना ज्यादा खर्च किए कोई भी विचार हो, स्थिर चित्र हो, विडियो चित्र हो तथा एक पुस्तकालय की किताबों के विषय को कम समय में कहीं भी भेज सकते हो। इस प्रकार संचार व सूचना के दोनों क्षेत्र में इंटरनेट का महत्व बढ़ गया है।

2. ‘वर्चुअल मीटिंग रूम’ के बारे में लिखिए ।

उत्तर : ‘वर्चुअल मीटिंग रूम’ (काल्पनिक सभागार) में एक जगह बैठकर दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधियों के साथ ८-१० दूरदर्शन के परदे पर चर्चा कर सकते हैं। विभिन्न देशों में रहनेवाले लोगों के साथ विचार-विनिमय कर सकते हैं।

3. ‘सोशल नेटवर्किंग’ एक क्रांतिकारी खोज है। कैसे ?

उत्तर : ‘सोशल नेटवर्किंग’ ने दुनिया भर के लोगों को एक जगह पर ला खड़ा कर दिया है। इसके कई साइट्स हैं, जैसे – फेसबुक, आरकुट, ट्विटर, लिंकडइन आदि। इन साइटों के कारण देश-विदेश के लोगों की रहन-सहन, वेश-भूषा, खान-पान, संस्कृति, कला आदि का प्रभाव हमारे समाज पर पढ़ रहा है। इस प्रकार ‘सोशल नेटवर्किंग’ एक क्रांतिकारी खोज है।

4. इंटरनेट से कौन सी हानियाँ हो सकती हैं ?

उत्तर : इंटरनेट की वजह से पैरसी, बैंकिंग फ्राँड, हैकिंग आदि बढ़ रही है। मुक्त वेब साइट, चैटिंग आदि से युवा पीढ़ी ही नहीं बच्चे भी इंटरनेट की कबंध बाँहों के पाश में फँसे हुए हैं। इससे वक्त का दुरुपयो और बच्चे अनुपयुक्त और अनावश्यक जानकारी हासिल कर रहे हैं। इस प्रकार की हानियाँ हो सकती हैं।

ई. जोड़कर लिखिए : 1. इंटरनेट ने पूरे विश्व को एक छोटे गाँव का रूप दे दिया है।

2. इंटरनेट द्वारा कोई भी बिल भर सकते हैं।

3. इंटरनेट समाज के लिए बहुत बड़ा वरदान साबित हुआ।

4. इंटरनेट की वजह से पैरसी, हैकिंग आदि बढ़ रही हैं।

5. इंटरनेट से सबको सचेत रहना चाहिए।

Answered by nikitagupta11022000
0

Answer:

this person gave the right answer. this helped me a lot. thank you

Similar questions