प्र 14 आपकी दादी तीर्थ यात्रा पर जाना चाहती हैं पर आपके
पिताजी सहमत नहीं है दोनों की आपसी बातचीत पर संवाद
लिखिए
(5)
Answers
आपकी दादी और पिता के बीच में तीर्थ यात्रा पर जाने के संबंध में संवाद
दादी : बेटा, मुझे हरिद्वार, केदारनाथ, बद्रीनाथ की यात्रा पर जाना है। वहाँ जाने का मेरा टिकट रिजर्व करा दो।
पिताजी : माँ, आप यह क्या कह रही हो? इतनी ठंड में आप वहां कैसे जा पाओगी? अभी वहाँ बहुत ठंड पड़ रही है, बर्फबारी हो रही है।
दादी : बेटा मेरा बहुत मन कर रहा है, बहुत दिनों से सोच रही थी। तुमसे कितनी बार कहा था।
पिताजी : माँ अभी माहौल ठीक नहीं है, चारों तरफ आंदोलन चल रहे हैं, रास्ते बंद हैं और ठंडी भी बहुत पड़ रही है। कोरोना महामारी का प्रकोप भी है। अभी वहाँ जाने के हालात नहीं है।
दादी : बेटा टालमटोल मत करो। मेरा तीर्थ यात्रा पर जाने का बड़ा मन है।
पिताजी : माँ, आप थोड़ा दिन ठहरो। थोड़ा हालात समझने दो। ठंड कम होने दो और कोरोनावायरस का प्रकोप भी कम होने दो, फिर मैं आप का टिकट करा दूंगा।
दादी : बेटा, मुझे कब तक इंतजार करना पड़ेगा? अब मेरी उम्र हो गई, क्या पता कब भगवान के घर से बुलावा आ जाये। उससे पहले एक बार हरिद्वार, केदारनाथ, बद्रीनाथ के दर्शन करना चाहती हूँ।
पिताजी : माँ, ऐसा मत बोलो। आप अभी लंबी आयु जियोगी। आप दो-तीन महीनों का इंतजार करो, मैं आपका मई या जून का टिकट करा देता हूँ, तब तक सब कुछ ठीक हो जायेगा।
दादी : ठीक है बेटा, जैसी तुम्हारी मर्जी। मई या जून तक मेरा टिकट अभी से रिजर्व करा दो।
पिताजी : ठीक है माँ, आप चिंता ना करो। मैं जून महीने का टिकट करा लेता हूँ। तब हम सब लोग भी आपके साथ चलेंगे।
दादी : यह तो बहुत अच्छी बात है, बेटा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न —▼
किसी कार्यालय में नौकरी पाने हेतु साक्षात्कार देने वाले और लेने वाले व्यक्तियों के बीच होने वाला संवाद लिखिए।
https://brainly.in/question/7788938
परीक्षा में कम अंक आने पर पिता और पुत्र का बीच संवाद
https://brainly.in/question/4288645
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○