प्र.14
अल्पविराम किसे कहते हैं? इसका प्रयोग उदाहरण देकर समझाइए।
अथवा
Answers
Answered by
9
Answer:
किसी वाक्य को लिखने में, कभी, कहीं रूकने अर्थात् विराम की आवश्यकता पड़ती है, ताकि बात अधिक स्पष्ट ढंग से कही जा सके। इसके लिए विभिन्न चिह्नों का प्रयोग किया जाता है, जिन्हें पूर्ण विराम, अल्प विराम, अर्द्ध विराम, उप विराम आदि नामों से जाना जाता है।
अल्प विराम अथवा अंग्रेजी में कौमा का चिह्न, वाक्य में वहां प्रयोग किया जाता है, जहां थोड़ी देर रूकने की आवश्यकता का अनुभव किया जाता है।
यह एक से अधिक वस्तुओं को दर्शाने के काम आता है। यथा--आज की रसोई के लिए निम्न सामग्रियों को बाजार से लाने की आवश्यकता है--चावल, दाल, आटा, नमक, घी और सब्जियां, जैसे--आलू, गोबी, मटर, टमाटर, प्याज, हरी मिर्च, धनिया का पत्ता और नींबू।
Similar questions