Hindi, asked by Piyush7014, 1 month ago

प्र०15. कवि रसखान ने अगले जन्म में क्या-क्या बनने की इच्छाजताई है?​

Answers

Answered by rbahadurb71gmailcom
0

Answer:

रसखान ब्रजभूमि के प्रति अनुराग प्रकट करते हुए कहते हैं यदि मैं अगले जन्म में मनुष्य बनूँ तो गोकुल गाँव के ग्वालों के बीच में रहूँ। यदि मैं पशु बन जाऊं तो चाहता हूँ कि गाय बनकर रोज़ नन्द की गायों के बीच ब्रजभूमि पर विचरण करूँ । यदि मैं पत्थर बनूँ तो उसी गोवर्धन पर्वत का अंग बनूँ जिसे इंद्र के कोप से बचने के लिए कृष्ण ने छत्र के रूप में अपनी अँगुली पर धारण किया था। यदि मैं पक्षी बनूँ तो यमुना के तट पर कदम्ब की डालों के बीच अपना बसेरा बनाऊँ। इसप्रकार मैं ब्रजभूमि से नाता बनाए रखना

चाता हूँ।

Explanation:

hope it helps you..✌️

Answered by Anonymous
2

Answer:

रसखान अगले जन्म में ग्वाला बनने की इच्छा जताई है तथा कृष्ण के बाल-सखा के रूप में ब्रजभूमि में निवास करना चाहते हैं। इस प्रकार वे कृष्ण के साथ संबंध बनाए रखना चाहते हैं ।

Similar questions