प्र.19 आपने पहली बार मंच पर कविता पाठ किया अपने उस अनुभव के बारे में
बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए। in Hindi
Answers
Answer:
प्रिय मित्र सुधाकर,
सादर नमस्कार।
यहां सभी कुशल हैं आशा करता हूँ वहां भी होंगे। प्रिय मित्र पिछले सप्ताह आपका पत्र प्राप्त हुआ । शिक्षार्जन व्यस्तता के कारण मैं आपके पत्र का प्रत्युत्तर नहीं लिख पाया, उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं । प्रिय मित्र मैं आपको बताना चाहूंगा कि गत सप्ताह मैंने भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से आयोजित कविता पाठ में पहली बार भाग लिया जब मैं मंच पर कविता पाठ करने गया तो पहले स्वयं को असहज महसूस किया, किंतु जब कविता पाठ प्रारंभ किया तो मुझे कविता पाठ में बहुत आनंद आया और मेरे मन में जो असहजता थी वह भी समाप्त हो गई । भविष्य में जब भी कभी कविता पाठ का अवसर प्राप्त होगा मुझे बिल्कुल भी घबराहट अथवा असहजता महसूस नहीं होगी वहां पर अनेकों कविता पाठी आए थे जिनसे बहुत कुछ सीखने को मिला । अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना ।
आपका प्रिय मित्र,
श्रेष्ठानंद