History, asked by sa750379, 6 months ago

प्र.19. अपनी कक्षा के 10 छात्रों में से तीन को चुनने के लिए आप लॉटरी विधि का
उपयोग कैसे करेंगे चर्चा कीजिए?
(अ) गणना
(ब) प्रतिदर्श​

Answers

Answered by amityadavji6262
4

Answer:

मैं निम्नलिखित कदम उठाऊँगा-

(1) 10 विद्यार्थियों को 1:00 से 10:00 संख्याएं आवंटित करनी होगी।

(2) फिर समान आकार तथा रंग की 10 पर्चियां बनानी होगी।

(3) इन्हें एक कटोरी में डाल कर सही ढंग से हिलाना होगा।

(4) इनमें से किसी एक व्यक्ति से 3 पर्ची निकालने को कहा जाएगा।

(5) इन तीन परियों पर जिन छात्रों के आवंटित अंक लिखी है वह मेरे प्रतिदशृ का हिस्सा होंगे ।

Similar questions