Hindi, asked by kuldeepparasparas, 3 months ago

प्र.19 मुहावरा और लोकोक्ति में अंतर लिखिए। (कोई तीन)
अथवा
वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए
(i) परिश्रम करने वाला
(ii) जिसे क्षमा न किया जा सके
(iii) भगवान शिव की भक्ति करने वाला​

Answers

Answered by meenupatel976
0

Answer:

मुहावरे और लोकोक्ति में अन्तर (Difference Between Muhavare and Lokokti)

लोकोक्ति पूर्ण वाक्य होती हैं जबकि मुहावरा वाक्य का अंश होता हैं.

लोकोक्ति लोक में प्रचलित उक्ति होती हैं जो भूतकाल का लोक अनुभव होती हैं जबकि मुहावरा अपने रूढ़ अर्थ के लिए प्रसिद्ध होता हैं.

पूर्ण इकाई होने के कारण लोकोक्ति में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं होता है जबकि मुहावरों में वाक्य अनुसार परिवर्तन होता हैं.

पूर्ण वाक्य होने के कारण लोकोक्ति का प्रयोग स्वतंत्र और अपने आप में पूर्ण इकाई के रूप में होता हैं जबकि मुहावरा किसी वाक्य का अंश बनकर आता हैं.

लोकोक्ति तथा मुहावरे में उपयोगिता की दृष्टी से भी पर्याप्त अन्तेर हैं. लोकोक्ति किसी बात का समर्थन, विरोध अथवा खंडन करने के लिए प्रयोग में ली जाती हैं.

मुहावरे का प्रयोग वाक्य के अंत, आरम्भ और बीच में कही भी किया जा सकता हैं जबकि लोकोक्ति एक सम्पूर्ण वाक्य हैं.

Similar questions