प्र० 2. निम्नलिखित अपठित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए | (2+2+1=5)
तुम भारत,हम भारतीय हें ,तुम माता,हम बेटे |
किसकी हिम्मत है कि तुम्हें दुष्टता-दृष्टि से देखे ।।
ओ माता,तुम एक अरब से अधिक भुजाओं वाली |
सबकी रक्षा में तुम सक्षम हो अदम्य बलशाली ।।
भाषा,वेश,प्रदेश भिन्न हैं,फिर भी भाई-भाई
भारत की साझी संस्कृति में पलते भारत वासी ।।
सुदिनों में हम एक साथ हँसते,गाते,सोते हैं।
दुर्दिन में भी साथ-साथ जगते पौरुष ढोते हैं ।।
तुम हो शस्य श्यामला,खेतों में तुम लहराती हो ।
प्रकृति प्राण मयी,सामगानमयी,तुम न किसे भाती हो ।।
तुम न अगर होती तो धरती वसुधा क्यों कहलाती ।
गंगा कहाँ बहा करती,गीता क्यों गाई जाती 1
(ग) उपर्युक्त पद्यांश का उचित शीर्षक
Answers
Answered by
1
bharat ki mata
Explanation:
I think it helps you
Similar questions