Hindi, asked by chhavi7137, 12 hours ago

प्र. 2 निम्नलिखित रूपरेखा के आधार पर कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षकदो। सीख लिखो।इनाम केगुणग्राहक राजा - कलाकारों को इनाम की घोषणालिए कलाकारों को आमंत्रित करना- घूसखोर द्वारपाल - एक कवि का आनाद्वारपाल का घूस माँगनाकवि की चतुराई - कवि द्वारा इनाम का आधाहिस्सा देने का आश्वासन कविताएँ सुनकर राजा का प्रसन्न होना - कवि कासौ कोड़े इनाम माँगना - राजा का आश्चर्य चकित होनाक

Answers

Answered by rajnee5828
1

Answer:

यह उस समय की बात है जब बादशाह अकबर की बीरबल से पहली बार मुलाकात हुई थी। तब के समय बीरबल का नाम महेश दास था। एक दिन बादशाह अकबर अपने राज्य के दौरे पर निकले तो उन्होने अपने राज्य में एक व्यक्ति की चतुराई को देख कर अत्यधिक प्रसन्न हुए। उन्होने अपने दरबार में उस व्यक्ति को आने के लिए कहा, साथ ही बादशाह ने अपनी एक अंगुठी दी।

वह व्यक्ति कोई और नहीं महेश दास था। एक दिन महेश दास ने बादशाह अकबर से मिलने का विचार बनाया। बादशाह ने मुझे इनाम देने के लिए बुलाया भी था।तो महेश दास ने बादशाह अकबर से मिली अंगुठी द्वारपाल को दिखाई, जिसके बाद अंगुठी को देखकर द्वारपाल के मन में लालच आ गया और वह सोंचने लगा कि “जिस व्यक्ति के पास बादशाह अकबर की अंगुठी हो उसे कितना बड़ा इनाम मिलेगा।”

द्वारपाल ने महेश दास को राज-दरबार में जाने से पहले एक शर्त रख दी कि उसे मिलने वाले इनाम में आधा हिस्सा उसे देगा तो ही महल के अंदर प्रवेश देने देगा।

तो महेश दास ने कुछ देर सोंचने के बाद द्वारपाल की शर्त को मान कर राज-दरबार की और चले गये।महेश दास जब महल के द्वार पर पहुँचा तो उसने देखा कि वहां पर कई सारे लोग लाइन लगाकर बादशाह से मिलने का इंतजार कर रहे है। साथ ही यह भी देखा कि द्वारपाल सभी से कुछ न कुछ लेने के बाद ही अंदर प्रवेश दे रहा है।

जब महेश दास महल के द्वार पर पहुंचा तो द्वारपाल ने उसे रोक दिया तो महेश दास ने बोला कि बादशाह ने उसे इनाम के लिए बुलाया है। तो द्वारपाल ने महेश दास से कुछ निशानी देने को कहा। क्योंकि राज-दरबार के अंदर जाने के लिए लोगों को कुछ सबूत दिखाना पड़ता था।जैसे ही महेश दास बादशाह अकबर के सामने आये, बादशाह ने महेश दास को तुरंत पहचान लिया और पूरे दरबार में महेश दास की चतुराई की प्रसंशा की। बादशाह ने महेश दास को कहा कि “मांगो, क्या इनाम चाहिए।”

महेश दास ने बादशाह से प्रश्न किया कि “मैं जो भी मांगू, आप मुझे वो इनाम में दोगे?” बादशाह अकबर ने जवाब दिया कि तुझे जो भी इनाम में चाहिए वो तुम बिना डरे मांग सकते हो, तुम्हे वो जरूर दिया जायेगा।

फिर महेश दास ने बड़ी अजीब मांग रखी कि “मुझे इनाम में मेरी पीठ पर 100 कोड़े से मारे जाये।”

महेश दास की इस अजीब मांग को सुनकर बादशाह अकबर और राज-दरबार के सभी लोग आश्चर्य से महेश दास की और देखने लग जाते हैं। बादशाह अकबर ने महेश दास से पूछा कि “तुम ऐसा इनाम क्यों मांग रहे हो? जिससे तुम्हे ही कष्ट हो।”

तब महेश दास ने द्वारपाल से हुई सारी बातचीत बादशाह को विस्तारपूर्वक बताई और इनाम का आधा हिस्सा द्वारपाल को देने के लिए कहा।

इस बात से बादशाह को अपने द्वारपाल पर बहुत गुस्सा आया और द्वारपाल को लालच की सजा के तौर पर 100 कोड़े मारने का सजा सुनाई।

बादशाह अकबर महेश दास की चतुराई को देखकर महेश दास को अपने राज दरबार के लिए मुख्य सलाहकार के रुप नियुक्त करके बादशाह ने महेश दास के नाम को परिवर्तित कर के बीरबल रख दिया। तब से महेश दास बीरबल के नाम से प्रसिद्ध हो गये।

इस प्रकार बीरबल ने अपने चतुराई के दम पर बादशाह अकबर के राज-बरबार में हमेशा के लिए राज्य के सलाहकार के रुप में रहने लगा।

Similar questions